सनातन धर्म संस्था का श्रीराम लीला महोत्सव 27 अक्टूबर से बस्ती में

 

बस्ती। 

सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित होने वाली तृतीय वर्ष की श्री रामलीला महोत्सव इस बार पूरी भव्यता के साथ होगी। 27 अक्टूबर से श्री रामलीला का शुभारंभ होगा और 4 नवम्बर को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ श्रीराम लीला का विश्राम होगा। आयोजन समिति की तैयारी बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव का मंचन बस्ती क्लब मैरेज हाल, निकट-एस पी आवास के प्रांगण मे होगा। श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति आयोजन को भव्य बनाने में लगी हुई है।
समिति के सदस्य कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि 27 अक्‍टूबर को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व ही कार्यक्रम परिसर को पारिवारिक वातावरण देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, कार्यक्रम की भव्यता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सदस्य सुभाष शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष का मंचन 17 विद्यालयों के बालक और बालिकाओं द्वारा किया जाएगा पूरे श्री रामलीला को 18 भागों में विभक्त किया गया है। जिसमे 17 भाग विद्यालयों के बालक बालिकाओं द्वारा किया जाएगा, 18वां भाग पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह आदि का होगा। श्री धनुषधारी रामलीला मंडल, अयोध्या के कलाकारों द्वारा विगत 1 माह से प्रशिक्षिति किये जा रहे बाल कलाकारों द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें इस बार तमाम चीजें नई हैं। उन्होंने कहा कि समिति शाशन, प्रसाशन की अनुमति और उनके निर्देशों का पालन करते हुए विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृत व धर्म पर आधारित यह महोत्सव आयोजित कर रही है। नई पीढ़ी इससे जुड़ सकें इसके लिए भी समिति के सदस्य ध्यान दे रहे हैं। सदस्य अखिलेश दूबे ने कहा कि प्रभु श्री राम जगत के रक्षक है उनकी लीला देखकर हम हर दिन बहुत कुछ सीखेंगे। उन्होंने आम जन से सपरिवार विशेषकर बच्चों को साथ लेकर श्री रामलीला मंचन देखने आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी परंपरा को बनाए हुए हैं। यह कार्यक्रम एक जनपद स्तर की प्रतियोगिता भी है जिसमे आकर्षक रूप से प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के साथ कलाकारों को उपहार आदि दिया जाना तय हुआ है।
बैठक में समिति द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के मंचन का कार्यक्रम विवरण जारी किया गया।
27 अक्टूबर को 
1-नारद मोह, विश्वमोहिनी स्वयंबर, पृथ्वी की पुकार
जी.एस.ए. एस. अकादमी हर्रैया, दशरथ जी का शोक, पुत्रेष्ठि यज्ञ, भगवान राम जी का जन्म, मुनि आगमन
इंडियन पब्लिक स्कूल हरदिया, 

28 अक्टूबर-ताड़का वध, नगर भ्रमण, फुलवारी रामकुमार विक्रम सिंह हरैया, धनुषयज्ञ महामहोत्सव, सीता जी का स्वयंम्बर, मां दुर्गा अभिलाषा कप्तानगंज 

29 अक्टूबर-परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्री रामजानकी विवाह, बेगम खैर इंटर कॉलेज, श्री राम कलेवा, सीता जी की विदाई, राम राज्याभिषेक की घोषणा और तैयारी, यूनिक साइंस एकेडमी-बस्ती

30 अक्टूबर को, कैकेयी मंथरा संवाद, वनवास, तमसा निवास, जी जी आई सी-बस्ती, निषादराज से भेंट, केवट प्रसंग, चित्रकूट निवास, उर्मिला एजुकेशनल ऐकेडमी-बस्ती

31-दशरथ जी का मरण, भरत मिलाप तक, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती, चित्रकूट से प्रस्थान, ऋषि अगस्त से भेंट, श्री राम जी का उपदेश-जी वी एम कान्वेंट स्कूल 

1 नवम्बर-सूर्पणखा नासिका भंग, सीता जी का हरण, अशोक वाटिका में सीता जी, रिपब्लिक एकेडमी-कप्तानगंज, श्री राम विलाप, जटायु उद्धार, सुग्रीव मित्रता, बालि वध सावित्री विद्या विहार, बस्ती

2 नवम्बर-सीता खोज, लंका दहन, हनुमानजी की वापसी, सी डी ए एकेडमी बनकटी, लंका के लिए प्रस्थान, विभीषण शरणागति, सेतु बंध रामेश्वरम स्थापना, अंगद रावण संवाद
दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

3 नवम्बर-लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, सेंट्रल एकेडमी बस्ती, रावण वध, विभीषण का राज्याभिषेक, द सी एम एस बस्ती

4 नवम्बर-भरत मिलाप, श्री रामराज्याभिषेक, पुरजन उपदेश, सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कॉलोनी, सनातन धर्म संस्था द्वारा, पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
प्रचार हेतु समिति के लोग टोली बनाकर नगर के मोहल्लों में प्रभात फेरी के माध्यम से प्रचार में लगे हैं। जनता इस कार्यक्रम के लिये बहुत ही उत्सुक दिख रही है। तैयारी बैठक में सुनील मिश्र, जगदीश मिश्र, डॉ डी के गुप्ता, कैलाश नाथ दूबे, रमेश पाल सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, सुशील मिश्र,  आशीष शुक्ल, बृजेश सिंह मुन्ना, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, हरीश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, पंकज त्रिपाठी आदि
 उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पंकज त्रिपाठी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form