अटल आवासीय विद्यालय तक पक्की सड़कें बनेगी

 


बस्ती 20 सितम्बर 2022 
 अटल आवासीय विद्यालय तक पहुॅचने वाली कच्ची सड़क को पिचरोड बनाया जायेंगा। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने इसका स्टीमेट तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खण्ड को जिम्मेदारी साैंपी है। उल्लेखनीय है कि 03 सितम्बर को उन्होने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था। उन्होने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहॉ पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती को संस्तुति भेजा है।
उल्लेखनीय है कि 504 बालक एवं 504 बालिका कुल 1008 विद्यार्थियों के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय परसरामपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत बसेवाराय में स्थित है। यहॉ की आधारभूत सुविधाओं के स्थापना के संबंध में उन्होने सीडीओ को निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होेने कहा है कि 31 दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेंगा तथा अगले शैक्षिक सत्र से विद्यालय संचालित हो जायेंगा। उन्होने नाले का प्रोटेक्शन वर्क के लिए सिंचाई विभाग सरयू नहर खण्ड-4, विद्युत कनेक्शन के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत हर्रैया, पानी की टंकी के लिए जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form