बस्ती 17 सितम्बर 2022
जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ जाती है भारत की शान विषयक चित्र प्रदर्शनी का सांसद हरीश द्विवेदी ने आचार्य रामचन्द्र शुक्ल मेमोरियल, टाउनक्लब में फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। यह चित्र प्रदर्शनी 23 सितम्बर तक चलेंगी।
मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण कार्यक्रमों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुॅचाये। सूचना विभाग द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी को उन्होने अद्भुत तथा अकल्पनीय बताया है। उन्होने जन सामान्य विशेष रूप से युवाओं से अपील किया है कि इस प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लें।
मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के देश के विकास में प्रेरणापूर्ण योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालती है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने दब्बू भारत से दबंग भारत की छवि बनाने वाले प्रधानमंत्री के शतायु होने की कामना किया। जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि विश्व में भारत को सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अथक, सार्थक एंव अतुलनीय योगदान है।
इस अवसर पर रामचरन चौधरी, विवेकानन्द मिश्र, प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, विपिन बिहारी त्रिपाठी, महेन्द्र तिवारी, अरूण श्रीवास्तव, अरविन्द पाल, मनमोहन तिवारी, नरेन्द्र कुमार तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सहायक निदेशक, सूचना प्रभाकर तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मिला स्वच्छ जल बेहतर हुआ कल, कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण देश का किया नवनिर्माण, चेहरों पर लौटी मुस्कान किसानों का बढ़ाया मान, धुंआ से मिली निजात आई खुशियों की सौगात, टीकाकरण का दिखा असर आसान हुई जीवन की डगर, स्वास्थ्य सुरक्षा का रखा ध्यान बहू-बेटियों का बढ़ाया सम्मान, दूर हुआ अंधियारा घर-घर फैला उजियारा, मिला स्वच्छ जल बेहतर हुआ कल, उज्जवला योजना, एक ग्रिड एक राशन कार्ड, एक राष्ट्र, एक कर एक बाजार किट द्वारा विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर देशभक्ति की शक्ति, कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की, गॉव एक तो लोगों में भेद क्यो, शिक्षा का एक नया अध्याय, मां से मिला ईमानदारी का संस्कार, कर्म के प्रति समर्पण,एक संविधान, आजकल एक रूपये में क्या मिलता है, स्टार्ट अप इंडिया, युवाओं को रोजगार, मेक इन इंडिया दिखा तो दुनिया को भारत का सामर्थ्य, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, किसान समृद्ध होता है तो भारत समृद्ध होता है, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, निर्धारित हो रहा पथ स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष, बचपन पाठशाला से, गॉव वही पहचान नई किट द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, अभिषेक कुमार, दुष्यन्त विक्रम सिंह, जगदीश शुक्ला, श्रीष पाण्डेय, अमित चौबे, प्रमोद पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, राजेश पाल चौधरी, गिरिश पाण्डेय, सुखराम गौड़ रामशंकर यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, सरदार जगवीर सिंह, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्याय, लवकुश सिंह, रामविलास, सूर्य प्रकाश शुक्ल उपस्थित रहें।