अपने नाई के सहारे ब्लाक प्रमुखी की नाव चढ़ना चाहते है.अमरनाथ सिह

  बस्ती/हरैया

हरैया विकासखंड बस्ती जनपद का सबसे चर्चित विकासखंड रहा है .इस बार पंचायत पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख की  आरक्षण कोटे में पिछड़ा वर्ग को मिली है .पिछड़ा वर्ग में होने के कारण जितने भी क्षत्रप थे सब लोग सरेंडर कर गए .हरेया का हर क्षत्रप अपने मातहत को लड़ा कर ब्लाक प्रमुखी की गद्दी हासिल करना चाहता है .चाहे पूर्व ब्लाक प्रमुख , चाहे इसके पूर्व के ब्लॉक प्रमुख सबके नीति और नियत यही है .


बीडीसी सुरेशकुमार

निर्वाचन की सबसे बड़ी विडंबना यह है आरक्षण का लाभ कभी भी आरक्षित व्यक्ति नहीं पाता है, हमेशा उसके पलको के हाथ में चुनाव की गद्दी रहती है .हरैया में योगेंद्र सिंह वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख हैं अब वे निवर्तमान हो जाएंगे .अपने आदमी को भारतीय जनता पार्टी का बताकर चुनाव लड़ा रहे हैं और उन्हें विश्वास है यह हमारा प्रत्याशी भाजपा का टिकट पा जाएगा और जिसे भाजपा के प्रत्याशिता मिली  वह ब्लॉक प्रमुख हुआ . इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी हरिया से उदीयमान युवा नेता अमरनाथ सिंह ने भी अपने आई(अति पिछड़ा) को  चुनाव लड़ा कर प्रमुख बनाना चाहते है.बताते है योगेंद्र सिह के खिलाफ बाकी सब अमनाथ सिह या नाई के साथ है. अभी स्पष्ट नही है   चुनाव में कौन जीतेगा , यह पता नहीं लेकिन अमरनाथ सिंह के प्रत्याशी सुरेश कुमार प्रत्याशी बनाए इसके लिए पूरी टीम के साथ जिलाध्यक्ष सांसद विधायक और क्षेत्रीय अध्यक्ष की परिक्रमा में संलग्न है. 

अमरनाथ सिह

देखिए किसको टिकट मिलता है अमरनाथ सिंह का कहना है कि सुरेश कुमार जाति के नाइ हैं और भारतीय जनता पार्टी का अति पिछड़ा वर्ग के लिए यह जाति परंपरागत मतदाता है ,इसलिए नाउ कहीं से भी प्रत्याशी नहीं है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा वर्ग के अपने एजेंडे के अनुसार हरैया से ब्लॉक प्रमुख के लिए नाई को उतारकर उन को जीत दिलाने का प्रयास करेगी ऐसा उनका विश्वास है 

पर योगेंद्र सिंह भी अनुभवी व महारथी है .उन्होंने अपना पत्ता तो खोला नहीं है पर गंभीर व्यक्तित्व होने के कारण हर व्यक्ति की आशा के केंद्र हैं .पार्टी और पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के प्रति उनकी निष्ठा भी अच्छी है .उनको विश्वास है कि हमारा प्रत्याशी निसंदेह टिकट पाएगा और ब्लाक प्रमुख होगा .अब देखना यह है कि ब्लॉक की गद्दी किसे मिलती है .औऱ अगले 5 वर्ष तक त्रिस्तरीय पंचायत में सबसे बड़ी कड़ी ब्लाक प्रमुख की  कुर्सी हरैया का कौन संभालता है.

बताते है दोनो प्रत्याशियों  दावा किया है कि बीजेपी के सभी नेताओ का भी आशीर्वाद प्राप्त है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form