घूस न पाने पर गोखपुर यस पी आफिस के बड़े बाबू ने 39 दरोगाओं को सालभर का जूनियर बना दिया.

गोरखपुर


 गोरखपुर जिले के एसपी कार्यालय में तैनात बड़े बाबू ने ऐसा कारनामा कर दिया ई 2017 बैच के 39 दरोगा को 2018 बैच का पुलिस उनके नॉमिनल रोल पर दर्ज कर उन्हें 1 साल जूनियर बना दिया . बाबू का नाम ज्ञानेंद्र सिंह है वह बिना घूस के कोई काम नहीं करता .बताते हैं जिले में इन 39 दरोगा ओ ने 20 नवंबर 2017 को मुरादाबाद से ट्रेनिंग कर के बाद यहां आमद करने आई थी . 

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जिला एलाट हुआ था और नवंबर 2018 में उनको गोरखपुर में ज्वाइन किया था इसी दौरान एसएसपी कार्यालय का बाबू दरोगा को 20218 का पी इन ओ जारी कर दिया ,जबकि उसके साथ ट्रेनिंग करने वाले अन्य जिलों के दरोगावों को 2017 का पी ए ओ एलाट हुए. इन दरोगाओं को नाम के आगे 2017 की मोहर भी बड़े बाबू ने लगा दकम्पियरगनज  के दरोगा पंकज यादव की शिकायत पर इसे करप्शन की टीम ने  गिरफ्तार भी किया था. 





कम्पियरगनज में तैनात दरोगा पंकज यादव ने अपने बेटे के इलाज के प्रतिपूर्ति के लिए ₹180000 पाने के लिए मेडिकल बिल एसएसपी कार्यालय में जमा किया बाबू ने उसके एवज में ₹18000 की मांग की इसके बाद दरोगा के इशारे पर एंटी करप्शन की टीम ने बाबू कोरमे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी ज्ञानंद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया पर आज वही बाबू फिर तैनात है कप्तान गोरखपर ने करवाई करने का आश्वासन दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने करवाई को आश्वस्त किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form