जौनपुर
बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दावत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होने कहा कि कहीं से खरीदे गए इस अवैध तमंचे को देखते समय असावधानी वश गोली चल गई। बताते है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखहरन सिंह के कुछ रिश्तेदारों के आने पर दावत का इंतजाम किया गया था। उनका 27 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह व उसका चचेरा भाई राहुल सिंह तमंचा देख रहे थे।
इसी बीच असावधानीवश चल गई गोली मुकेश सिंह के सीने में बाईं तरफ लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अ फरा-तफरी मच गई। परिजन रोने-बिलखने लगे। खबर लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गए। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। प्रभारी निरीक्षक ने का कहना है कि गोली 315 बोर के तमंचे से चली है। तहरीर मिल गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
addComments
Post a Comment