वाट्सप ने कहा सरकार यूजर्स की प्राइवेसी पर हमला कर रही है,यह निजता के अधिकार का उलंघन होगा.


नई दिल्ली


फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें आज से प्रभाव में आए आईटी के नए नियमों को रोकने का अनुरोध किया गया है। नए नियमों के तहत वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को शेयर किए जाने वाले मेसेज के ओरिजिनेटर यानी सोर्स को ट्रैक करना जरूरी होगा। अगर उन्होंने सरकार के नए IT नियमों को नहीं माना तो उनका इंटरमीडियरी स्टेटस छिन जाएगा।

वॉट्सऐप ने सरकार के खिलाफ मंगलवार यानी 25 मई को केस दायर किया। दुनिया के सबसे बड़े मेसेजिंग ऐप के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि मेसेजिंग ऐप्स को चैट ट्रेस के लिए कहना ऐसा ही है जैसे कि हमें कहा जाए कि आप वॉट्सऐप पर भेजे गए हरेक मेसेज का फिंगरप्रिंट अपने पास रखिए। इससे एंड-टु-एड सब्सक्रिप्शन ब्रेक हो जाएगा। बुनियादी रूप से यह लोगों की निजता के अधिकार को कमजोर करता है। वॉट्सऐप ने दुनियाभर में सिविल सोसाइटी और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर ऐसे नियमों का विरोध किया है जिनसे यूजर्स की प्राइवेसी का उल्लंघन होता है। वॉट्सऐप का कहना है कि वह प्रेक्टिकल सॉल्यूशंस के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेगी।




क्यों बढ़ी सोशल प्लेटफॉर्म्स की मुश्किलें
ईटी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp और Twitter की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर उन्होंने भारत सरकार के नए IT नियमों को नहीं माना तो इनका इंटरमीडियरी स्टेटस छिन जाएगा। साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कॉन्टेंट के लिए सरकार इन कंपनियों के खिलाफ क्रिमिनल ऐक्शन ले सकती है।

गूगल और फेसबुक ने मंगलवार को कहा था कि वे नए आईटी नियमों को अनुपालन की कोशिश कर रही हैं। सरकार ने नए IT नियमों का नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया था। सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को नए नियमों को मानने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था और जिसकी समयसीमा कल समाप्त हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form