बहराइच
राजनीति और भोजन में स्वाद बदलने का नियम है .जब पेट भर गया तो भोजन जहर लगता है और पार्टी और नेताओं से पेट भर गया तो पार्टी अपने ऊपर बहुत बोझलगती है.जबतक उनकी मानी गयी तबक्त तो ठीक अन्यथा आस्था की चादर भारी पड़ने लगती है
ऐसी स्थिति में चार बार विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के वर्मा ने ऐसा ही किया . चार बार विधायक रहे सपा औ भाजपा में निरंतर चारों धाम यात्राएं की और भाजपा से पेट भर गया तो उन्होंने सपा का दामन इसलिए थाम लिया .कि अपनी अनुशन हीनता के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया बताते .हैं .बहराइच जनपद की नानपारा विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के प्रति दिलीप बर्मा उन्हें अब पार्टी छोड़ दिया .उन्होंने अपनी बेटी को बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ जिला पंचायत चुनाव लड़ाने पर उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था .इसके एवज में वर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सम्मान छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवारी करली!
addComments
Post a Comment