99 नव प्रशिक्षित आरक्षियों को दीक्षांत के बाद सेवा में समाहित किया गया

 

रिजर्व पुलिस लाइन मे प्रशिक्षणरत 99 आरक्षियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन, पुलिस विभाग को मिले नये जांबाज


             

  संतकबीरनगर। 
रिजर्व पुलिस लाइन मे प्रशिक्षणरत 99 आरक्षियों की 06 माह के सफल प्रशिक्षण के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दीक्षांत परेड मे मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा परेड की सलामी दी गयी । मुख्य अतिथि द्वारा परेड के  गार्द ऑफ ऑनर के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों को भारत तथा कानून द्वारा स्थापित भारतीय विधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राजभक्ति की शपथ दिलाई गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के गुणवत्ता परक प्रशिक्षण के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी थी जिसके अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन  अम्बरीश सिंह भदौरिया व प्रतिसार निरीक्षक के पर्यवेक्षण मे रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण कराया गया ।  
विदित हो कि इस जनपद मे प्रशिक्षण के लिए 100 प्रशिक्षु जनपद संतकबीरनगर को मिले थे, जिसमे 1 प्रशिक्षु ने अन्यत्र सेवा मे जाने के कारण त्यागपक्ष दे दिया था । इन प्रशिक्षुओं को अन्तः एवं बाह्य विषयों के प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के वर्तमान परिपेक्ष्य मे नियमों एवं कानूनो की जानकारी एवं सिखलाई दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने संबोधन मे ट्रेनिंग कर रहे सभी प्रशिक्षओं के पास आउट होने पर उनके प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं की सराहना की गयी एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा दी गयी सिखलाइयों की भी सराहना की गयी । 
अपने संबोधन मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षओं को फील्ड मे जाकर जनता से उच्च कोटि का व्यवहार एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया व ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा बताए गये मार्ग पर चलने की सलाह दी गयी । तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती महोदय द्वारा परेड का सफल नेतृत्व करने वाले परेड कमांडरों,आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को व उनके समस्त प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।  
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर  अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी धनघटा / पुलिस लाइन अम्बरीश सिंह भदौरिया,प्रतिसार निरीक्षक  पंकज कुमार तिवारी, प्रभारी आरटीसी  जनार्दन पाण्डेय एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Comments