बड़ा हादसा: आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत




लखनऊ,कौटिल्य वार्ता

 लखनऊ के काकोरी से राजस्थान के दौसा में मेंहदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन करने कार से जा रहे 6 लोगों की आज तड़के कन्नौज जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दर्शन करने जा रहे लोगों की कार भीषण कोहरे के चलते ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बीते कुछ दिनों से सामान्य चल रहे मौसम का मिजाज आज अचानक बिगड़ गया। आधी रात के बाद कोहरे की चादर ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को अपने आगोश में ले लिया, जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। कोहरे का आलम ये था कि एक कदम भी चल पाना मुश्किल हो रहा था।

मृतकों की शिनाख्त लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी ज्ञानेंद्र यादव, कलियाखेड़ा गांव निवासी सोनू यादव, प्रमोद यादव, सत्येंद्र यादव, सूरज यादव एवं मोहित पाल के रुप में हुई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर धीमे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में सभी घायल कार में फंस गये और कुछ ही देर में सभी ने तड़पकर दम तोड़ दिया। एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहन सवारों ने हादसा देखकर यूपीडा और पुलिस को सूचना दी, यूपीडा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार सवार मृतकों के पास मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त की और लखनऊ पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर रह कर पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form