बस्ती,
बनकटी विकास खण्ड के कथरुआ गांव की पाठशाला में प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र के विवाद की परिणति अब्दुल अजीज प्रधानाध्यापक के निलंबन से हुई है।ज्ञातव्य है कि गांव की ही शिक्षा मित्र महिला को गैर हाजिर होने पर न केवल बुरा भला कहा बनकटी से अपने परिजनों को बुलाकर मारा पीटा भी।जिससे शिक्षामित्र आहत व घायल होगयी ,जिसे प्राथमिक उपचार कर बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।जहाँ अभी भी उसका इलाज चल रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले का सज्ञान लेकर जांच बैठाया जिसमे प्रधानाध्यापक प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।एतदर्थ उसे निलम्बित कर खण्ड शिक्षाधिकारी कप्तानगंज को जांच अधिकारी बनाया गया है।