26 जनवरी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दे सकते है भारत को कोहनूर हीरा !

 

नई दिल्ली

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 26 जनवरी को हमारे कोहिनूर हीरा हमें दे कर जाएंगे सावरकर मंच के वीर सावरकर विचार मंच रेवाड़ी हरियाणा के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री एवं मंच से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र समारोह में मुख्य अतिथि बनकर आ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री माननीय बोरिस जॉनसन से मांग की है कि भारतवर्ष का कोहिनूर हीरा लाकर गणतंत्र दिवस  समारोह में भारत को वापिस देकर भारत और ब्रिटेन की मित्रता को आगे बढ़ाएं श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने बताया कि कोहिनूर हीरा महाराजा रणजीत सिंह के राजमुकुट में लगा हुआ था 
पूरा पंजाब जम्मू कश्मीर वर्तमान पाकिस्तान अफगानिस्तान का क्षेत्र  जो  चीन और रूस की सीमा तक विस्तृत था जिन्होंने महाराजा रणजीत सिंह का साम्राज्य था जब भारत पर ब्रिटेन की सत्ता थी तब महाराजा के बाद उनके नाबालिक पुत्र दलीप सिंह को राजा बनाया गया छोटी उम्र के राजा दलीप सिंह को अंग्रेजों ने छल कपट से दबाव में लेकर उनसे कोहिनूर हीरा लेकर उसे भेज दिया हुआ बता कर ब्रिटेन ले गए  दिलीप सिंह नाबालिग थे एक बालक मिट्टी का खिलौना भी नहीं देता फिर हीरे की तो बात ही क्या है हरियाणा वीर सावरकर मंच के प्रभुत्व श्री एडवोकेट गुगन सिंह यादव एडवोकेट रणजीत सिंह यादव सुरेश कुमार जाजोरिया हेमंत ऋषि सिंघल श्रीपति शेखावत सत्यवीर नाडिया श्री भगवान यादव पवन गुप्ता किशन चावला रमेश यादव डॉक्टर पवन गोयल मनोज यादव पहलवान किशन सैनी खूब राम सैनी एवं सभी प्रेमियों की मांग है कि भारत का कोहिनूर हीरा भारत को वापस लौट आना मित्रता का का उदाहरण प्रस्तुत करे  



Comments