मिल्कीपुर, अयोध्या
उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व मानचित्र के पटल पर स्थापित करने के लिये भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।इसी कड़ी में विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत सेमरा में भव्य दीपोत्सव का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमें खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दीप जलाकर भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम हैरिंग्टनगंज में पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. बृजभूषण मणि त्रिपाठी की प्रतिमा के बगल में आयोजित किया गया।गुरुवार की सायं खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्रमणि त्रिपाठी'सल्ले' एवं आदित्य कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत, देवेंद्र पाण्डेय,सचिव, एडीओ कोऑपरेटिव रामबरन यादव,विजय कुमार चौरसिया, जगदीश प्रसाद तिवारी,धर्मचंद्र अग्रहरी,अभिषेक पाठक,हरीश तिवारी सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।