पुलिस वाले के घर लाखो के नगदी व आभूषण चोरी !

 


इंस्पेक्टर के घर में चार लाख के आभूषण चोरी


 जौनपुर, उत्तरप्रदेश


केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चोरों ने एक इंस्पेक्टर के घर से नगदी सहित लाखो का आभूषण चुरा ले गए। मामले में तहरीर देने के कई घंटों बाद भी पुलिस के नही पहुची। बाद में  क्षेत्रीय विधायक के हस्तछेप के बाद चैकी पुलिस सक्रिय हुई। बताते है कि नाऊपुर निवासी राकेश सिंह बाराबंकी में इंस्पेक्टर हैं ।


बीती रात   चोर घर के छत के रास्ते चैनल का ताला तोड़कर नीचे उत्तर गए और तीन कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये का सामान उठा ले गए। घर के पहले मंजिले पर के कमरे में इंस्पेक्टर के छोटे भाई हेमंत सिंह का परिवार सोया हुआ था, जिन्हें भनक तक नही लग पायी। सुबह होने पर हेमंत सिंह ने जब कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देख तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर की महिलाएं जोर जोर से रोने लगी।


रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। चोर कमरे में रखी आलमारी व पेटी का ताला तोड़कर सोने की तीन चेन वजन तीस ग्राम, चार अंगूठी दस ग्राम, दो मंगलसूत्र, नथिया, मांग टीका और चांदी के आभूषण सहित तीस हजार नगदी व दर्जनों कीमती साड़ियां उठा ले गए।  हेमंत ने पुलिस को चोरी की तहरीर सुबह छ बजे दे दी, पर सूचना के तीन घण्टे बाद भी  पुलिस मौके पर नही पहंुची  ़त हेमंत सिंह ने बताया कि सूचना देने के लिए हल्का सिपाही सुजीत सिंह को दर्जनों बार फोन किया पर उनका फोन नही उठा।


और चैकी पर तहरीर देने चार घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नही पहुंची तो लोगों ने क्षेत्रीय विधायक  को फोन कर घटना और पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया। विधायक ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई तो पुलिस दौड़ने लगी । मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form