गोरखपुर 12 नवम्बर उत्तरप्रदेश
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने धनतेरस छोटी दीपावली बड़ी दीपावली के दिन लक्ष्मी, गणेश प्रतिमा स्थल, विर्सजन के समय जुलुस मार्गो चैराहों तथा विसर्जन स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 15 जोनल मजिस्ट्रेट 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है इसके अतिरिक्त तीन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की डियूटी लगाई है जो अपने काउण्टर पार्ट पुलिस अधिकारी के साथ उपस्थित रहकर षान्ति व्यवस्था सुनिशिकििहट येंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के आदेष प्राप्त करने एवं जनता से प्राप्त शिकआयतों को त्वरित गति से उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर के कार्यालय कक्ष में एक कन्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नम्बर 0551-2335430 है, की स्थापना की गई है और वहां 6 अधिकारियों की डियूटी षिफ्टवार लगाई गयी है। उपरोक्त के अतिरिक्त 20 अधिकारियों की डियूटी आरक्षित में लगाई गयी है जो प्रतिमा विसर्जन तिथि को प्रातः से मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अपने विभागीय वाहन सहित अपने अधिनस्थ स्टाफ सहित उपस्थित रहेंगे ताकि आवष्यकता पड़ने पर उनकी डियूटी अपेक्षित स्थानों पर लगाई जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देष दिये है कि अपर जिलाधिकारी नगर एपी सिटी के साथ रहकर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में षान्ति व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे अन्य उपजिलाधिकारी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ रहकर अपने अपने तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।