छात्र नेता की नदी से लाश बरामद, हत्या की आशंका

 


जौनपुर,उत्तरप्रदेश
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में हत्या कर छात्र नेता की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। उक्त छात्र नेता की मौत का मामला पुलिस संदिग्ध बता रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है। शनिवार तडकेे गोमती नदी के पानी में बख्शा थाना क्षेत्र के अभयचन्दपट्टी गांव के अपने ननिहाल में रह रहे 25 वर्षीय पवन कुमार यादव   पुत्र राजपति यादव शुक्रवार के दिन से घर से लापता था। 
आज उसकी लाश तडके नदी के किनारे पानी में पायी गयी। घटनास्थल ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना मिलने पर   थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लाश को पानी से बाहर निकाला गया। शरीर पर कहीं-कहीं खरोच का निशान देखा गया। इसके अलावा कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई दी। मृतक के परिजन हत्या कर लाश को फेंके जाने की जहां आशंका जता रहे है वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। 
मृतक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बसरथा गांव का मूल निवासी बताया गया है। वह काफी दिनों से अपने ननिहाल में रहकर टीडी डिग्री कालेज से शिक्षा ग्रहण कर रहा था और हाल ही में वह कालेज से चुनाव भी लड़ा था। मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर समेत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार   ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे द्वारा मृतक की लाश का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form