देश को समृद्ध,स्वस्थ,सशक्त व आत्मनिर्भर भारत बनाने की स्वदेशी जागरण मंच की पहल

 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या


देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक अजय कुमार के नेतृत्व में संचालित यात्रा मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज बाजार में प्रवेश किया। इसके पहले कोछा बाजार में केदारनाथ पांडे के नेतृत्व में लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया और चीनी सामानों की होली जलाई गई।


 


भारतवर्ष को सशक्त एवं समृद्धशाली बनाने हेतु आत्म निर्भर भारत एवं स्वावलंबी भारत की स्वदेशी पदयात्रा अयोध्या जनपद के विभिन्न स्थानों पर होते हुए निकाली गई। इस स्वावलंबी यात्रा में उद्देश्य  वाक्य 'एक ही नारा एक ही काम, जय स्वदेशी जय श्री राम' की नारेबाजी पूरी यात्रा के दौरान होती रही। इस पदयात्रा का एकमात्र उद्देश्य देश के निवासियों को जागरूक करना है कि वह भारतवर्ष में निर्मित स्वदेशी उत्पादों को ही खरीदें जबकि चाइना में निर्मित वस्तुओं को पूर्ण रूप से बहिष्कृत करें, क्योंकि चाइना में निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करके हम चीन देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हैं और भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं। और यही चीन हमारे पैसे से मजबूत होकर के हमी को आंख दिखाता है। 


हम चाइना के सामानों का बहिष्कार करके आर्थिक तौर पर चाइना की कमर तोड़कर भारत को स्वावलंबी बनाते हुए आत्मनिर्भर और समृद्धशाली बना सकते हैं। स्वावलंबी भारत की स्वदेशी पदयात्रा का नेतृत्व अजय कुमार ने किया। कोंछा बाजार में यात्रा की अगुवाई केदारनाथ पांडे जी ने की। हैरिंग्टनगंज बाजार में स्वदेशी पदयात्रा की अगुवाई भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी ने की और शाहगंज बाजार में इस यात्रा की अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मानस मणि तिवारी ने की।


हैरिंग्टनगंज बाजार में मेन चौक से बलराम तिवारी के नेतृत्व में एक पद यात्रा निकाली गई जो कि पलिया चौराहे पर आकर समाप्त हुई और यहां पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचारों से लोगों को परिचित कराया। प्रमुख वक्ताओं में अजय कुमार ,इंजीनियर रवि तिवारी, बलराम तिवारी और  अजय सिंह आदि प्रमुख रहे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने अपने ओजस्वी भाषण के द्वारा देशवासियों को देश हित में चाइना में निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार हेतु प्रेरित किया।


 


    मंगलवार को हैरिंग्टनगंज बाजार से पलिया चौराहे तक स्वदेशी जागरण पदयात्रा में गगनभेदी नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। पलिया चौराहे पर अजय सिंह ने समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजय कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी चीन के सामानों का पूर्णतया बहिष्कार करें। हमें स्वदेशी सामानों का उपयोग करके अपने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आगे आना होगा।


लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर रवि तिवारी ने कहा कि अपनी धरोहर को बचाए रखने के लिए भी स्वदेशी के प्रति जागरण जरूरी है। हमारा देश आत्मनिर्भर तभी बन पाएगा, जब हम पूर्णरुप से स्वदेशी सामानों का उपयोग करेंगे। पलिया लोहानी के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा अब वह समय आ गया है।


अब हमें स्वयं के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। हमारे देश का प्रत्येक नागरिक यदि जागरूक होकर अपने देश के सामानों का उपयोग करने लगे। तो हम पुनः सोने की चिड़िया के रूप में जाने जाएंगे। पलिया चौराहे के बाद यात्रा का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता मानस मणि त्रिपाठी ने किया और इस यात्रा का शाहगंज बाजार में भव्य स्वागत किया गया।हैंरिंग्टनगंज बाजार में इस यात्रा के संयोजक अजय कुमार के अलावां इंजीनियर रवि तिवारी, राजीव श्रीवास्तव,महेश उपाध्याय,मानसमणि त्रिपाठी का अजय सिंह,रामेन्द्र चतुर्वेदी,केदारनाथ पाण्डेय, अजय यादव, राकेश यादव, कृष्णा सिंह, ननकू पांडे, मिश्री लाल साहू, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया. 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form