गोरखपुर,उत्तरप्रदेश
रोल-बोल क्लब, गोरखपुर द्वारा आयोजित योगा कार्यक्रम में लोगो ने लिया हिस्सा ! जिसमें दिल्ली से प्रोफेशनल योगा की ट्रेनिंग लेने के बाद इस कार्यक्रम में योग ट्रेनर रही "प्रीती गुप्ता" ! इसमें मुख्य अतिथि रहे शहर के जाने माने डेंटल सर्जन डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ! जिन्होंने ओरल हेल्थ के बारे में भी बताया ! मुख्य अतिथि ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इसका आयोजन निरंतर होना चाहिए , बताया कि कोरोना काल में योगा हमारे स्वास्थय के लिए फायदेमंद है ! सचिन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया ! कार्यक्रम का आयोजन "अभिनन्दनम मैरिज लॉन में संपन्न हुआ ! जिसमें प्रायोजक "The Yahoo Food & Cafe" रहे!
गोरखपुर चैप्टर को एक्सेक्यूट कर रहे "अंकित श्रीवास्तव" ने कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे, लोगों को जागरूक करते रहेंगे
इस कार्यक्रम में मीडिया का अहम योगदान रहा
साथ ही मीडिया प्रभारी अभिषेक लाल, प्रबल और प्रखर ने भी अपना योगदान दिया
addComments
Post a Comment