उत्तराखंड के नए बीजेपी अध्यक्ष वंशीधर भगत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बंशीधर भगत को उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. दरअसल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के सांसद बनने के बाद से यह पद खाली था. गुरुवार को देहरादून के प्रदेश कार्यालय में सभी पदाधिकारियों सहित संगठन से जुड़े लोगों ने सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के नाम पर मुहर लगा दी.


इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा पूर्व अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रांतीय पदाधिकारी, प्रदेश परिषद सदस्य और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे, जहां सर्वसम्मति से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगी


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form