बस्ती । गुरूवार को समाजवादी पार्टी की बैठक पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के विकास भवन स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा के साथ ही आगामी 22 जनवरी को प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि और 24 जनवरी को कर्पुरी ठाकुर के जयन्ती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों के मतदाताओं की समीक्षा कर लें जिससे मतदान के दिन आने वाली समस्याओं की स्थिति पैदा न हो। कहा कि वे बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची के स्थिति की स्वयं समीक्षा कर लें, यदि कोई असुविधा हो तो पार्टी कार्यालय पर सम्पर्क करें। कहा कि कार्यकर्ता संगठनात्मक मजबूती में जुट जाय और 2022 के चुनाव की अभी से तैयारियों में जुट जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।