सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को मण्डलायुक्त अनिल सागर के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा ने उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को आमंत्रित कर वार्ता की । वार्ता में पांच सूत्रीय मुदों पर प्रस्तर वार वार्ता हुई। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि हम प्रबन्धकों की मनमानी पर अंकुश लगाएंगे। लंबित प्रकरण को निस्तारित करने के लिये 24 जनवरी को बस्ती, सन्तकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ शिक्षक नेताओं की बैठक होगी, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रकरण की पत्रावली के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि वार्ता सन्तोषजनक होने के कारण 18 जनवरी को मण्डलायुक्त कार्यालय पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ता में सीताराम इंटर कालेज सिरसी के प्रवक्ता विंध्याचल सिंह को फर्जी आरोप में निलंबित करने, प्रवक्ता महेश राम को उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर ना कराने व अलग से वेतन बिल प्रस्तुत करने पर कार्रवाई करने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया है। शिक्षक नेताओं ने हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को नियम विरुद्ध पद से हटाने व कनिष्ठ को पदभार दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि एक अपराध में दो दंड का विधान नही है, पत्रावली का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।