आज बेमौसम बारिश ने सब को बेहाल कर दिया है बस्ती मंडल के तीनों जिलों में रुक-रुक कर बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त करदिया है।आज पूरा बाजार ,सरकारी दफ्तर सब प्रभावित होगये है।वारिस और ठण्ड की दोहरी मार ने सबको दुबकने को मजबूर करदिया है।छुटा पशु विशेष रूप से बेमौसम मार से प्रभावित है।सरकारी अलाव पूरे कचहरी में एक भी नही जल रहा है।प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर जरूर मन्दो को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।