बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जबरन प्रवेश पर BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ FIR
देवघर, 9 अगस्त।
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम के गर्भगृह में जबरन प्रवेश के मामले में देवघर पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह FIR 7 अगस्त को पंडा धर्म-रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में दर्ज की गई।
शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त की रात करीब 8:45 बजे दोनों सांसदों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद जबरदस्ती प्रवेश किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और पूजा व्यवस्था बाधित हुई।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मंदिर प्रबंधन से मिले वीडियो फुटेज को भी जांच में शामिल किया है।
FIR दर्ज होने के बाद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "पूजा करने के लिए केस दर्ज किया गया है" और यह उनके खिलाफ दर्ज 51वां मुकदमा है। उन्होंने घोषणा की कि देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। मनोज तिवारी ने इस मामले में अब तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने FIR को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह कार्रवाई धार्मिक आस्था को लेकर लोगों को डराने का प्रयास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई परिस्थितियों व साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
देवघर, 9 अगस्त।
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम के गर्भगृह में जबरन प्रवेश के मामले में देवघर पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह FIR 7 अगस्त को पंडा धर्म-रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर की शिकायत पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में दर्ज की गई।
शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त की रात करीब 8:45 बजे दोनों सांसदों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद जबरदस्ती प्रवेश किया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और पूजा व्यवस्था बाधित हुई।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मंदिर प्रबंधन से मिले वीडियो फुटेज को भी जांच में शामिल किया है।
FIR दर्ज होने के बाद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "पूजा करने के लिए केस दर्ज किया गया है" और यह उनके खिलाफ दर्ज 51वां मुकदमा है। उन्होंने घोषणा की कि देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। मनोज तिवारी ने इस मामले में अब तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने FIR को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह कार्रवाई धार्मिक आस्था को लेकर लोगों को डराने का प्रयास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई परिस्थितियों व साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।