बस्ती
भारतीय जनता भली-भांति स्वयं ही अपने गले में माला डालने वाले इन राज नेताओं को परखने में माहिर हो चुकी है। दुनिया में प्रकृति का सबसे निकट का साथी मानव रहा है। और मानव का सबसे निकट का साथी सनातन रहा है।इस बात की आत्मस्वीकृति प्रत्यक्ष नहीं तो परोक्ष रूप से विश्व विरादरी को भविष्य में आवश्यकता बननै वाली है।अन्ततोगत्वा बुध्दि श्रेष्ठ मानव को धरती के संसाधनों के अनुरूप अपने को ढालना होगा। बाह्य अंतरिक्ष के पिण्डो से संसाधनों से जोड़ने की जो प्रवृत्ति विज्ञान हमें सुझा रहा है,वह समझ से परे है। क्यों कि जंगल में लगी आग तो इनसे बुझाई नहीं जा पाती , फिर कहा उन अन्तरिक्ष पिणडो का संसाधनों का उपयोग करने तक धरती वासी प्रदुषण से दाये बाए हो चुके होंगे।