आपरेशन सिंदूर की अपार सफलता पर पूर्व विधायक की अगुवाई में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

 जनपद:-सिद्धार्थनगर 

संवाददाता:- हेमन्त कुमार मिश्र 



*डुमरियागंज में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा।*

*आपरेशन सिंदूर की अपार सफलता पर पूर्व विधायक की अध्यक्षता में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा।*

*भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में शामिल हुए लोग।*

 *सिद्धार्थनगर*- डुमरियागंज ऑपरेशन सिंदूर की आपार सफलता पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया ।

डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय, व वन्देमातरम के उद्घोष से आसमान सहित पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया।

आज दिनांक १९/०५/२०२५को हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुबह 9:30 भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग स्थित भाजपा कार्यालय (डुमरियागंज )पर एकत्रित हुए और अपने- अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए आपरेशन सिंदूर की सफलता का बैनर व देशभक्ति नारे की तख्ती हाथों में लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मलित हुए। यह तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय (डुमरियागंज) से निकली, और लक्ष्मी नारायण मंदिर (मन्दिर चौराहा),बस‌ स्टेशन थाना होते हुए रामलीला मैदान में पहुंचा, जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक के संबोधन के बाद यात्रा का समापन हुआ।

 तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आगे बढ़ रहे थे।



  *वहीं लोगों ने अपने अनोखे अंदाज में हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।*

  👉 *मोदी सब बहनों का भाई है।*

👉 *अच्छे से करी पाकिस्तान की ठुकाई है।*

*आपरेशन सिन्दूर!*

👉 *आतंकवाद को हराएगा भारत* 

इस तिरंगा यात्रा में भारत वर्ष की एकता और अखंडता की अनोखी झलक दिखाई दी।


*लोगों ने वन्दे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी भी गगनभेदी नारे लगाए।*


पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को न केवल मिट्टी में मिलाया वरन उनको सह देने वाले पाकिस्तान की सेना को भी सबक सिखाया हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले बहादुर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने फिर से यह सिद्ध किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया। भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि नया भारत है नया भारत हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देना बाखूबी जानता है। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी थी इस मौके पर पूर्व जि०अ० भाजपा व प्रमुख प्रतिनिधि क्षेत्र डुमरियागंज पंचायत नरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रमुख प्रतिनिधि मिठवल डा० दशरथ चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पं० लवकुश ओझा, नपा अध्यक्ष भारत भारी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, नपा अध्यक्ष बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा,नीरजमणि त्रिपाठी, अजय पाण्डेय,अमरेंद्र त्रिपाठी, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय,राकेश पाण्डेय,अजित उपाध्याय,रमेशधर द्विवेदी, रघुनंदन पाण्डेय, संजय सिंह, संतोष पासवान, राजन अग्रहरि, डम्पू पाण्डेय,अवधेश चौधरी, पप्पू श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, कमलेंद्र त्रिपाठी, मधूसुदन अग्रहरि,अशोक अग्रहरि सहित भारी संख्या में लोग रहे मौजूद।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form