खलीलाबाद स्टेशन के पास अंत्योदय एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, बड़ी दुर्घटना टली अंत्योदय एक्सप्रेस में निकली चिंगारी, सूझबूझ से टली अनहोनी


 खलीलाबाद स्टेशन के पास अंत्योदय एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, बड़ी दुर्घटना टली


 अंत्योदय एक्सप्रेस में निकली चिंगारी, सूझबूझ से टली अनहोनी


 ब्रेक बाइंडिंग से उठा धुआं, बच्चों को लेकर डिब्बों से कूदे यात्री



 संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक ब्रेक बाइंडिग से निकली चिंगारी से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के डब्बे से तेज धुआं निकलने लगा। यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्री अपना सामान और बच्चों को लेकर डिब्बे से कूदकर भागने लगे। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत रेलवे को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ देर बाद धुआं निकलना बंद हो गया।वहीं, इसकी सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।  स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। मामला खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक के पास का है।  आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 22551 दरभंगा जंक्शन से सुबह 3:30 बजे निकलकर जालंधर सिटी जंक्शन सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से स्थिति सामान्य हुई। 


2 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form