आपरेशन सिंदूर की विजय पर सेना और प्रधानमंत्री को बधाई और प्रशंसा ,मोदी है तो मुमकिन है

  बस्ती, उ0प्र0


 आॅपरेशन सिंदूर की असीम सफलता पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज के प्रबन्धक और अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेन्द्र नाथ तिवारी ने सेना और मोदी नेतृत्व को धन्यवाद और देश का अपमान का बदला लेने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने ने कहां मोदी है तो मुमकीन है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहां राष्ट्रवाद ही भारत प्राणवायु है। अच्छा किया कि हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही उसका सबूत भी साथ ले आयी, अन्यथा भारत कथित देश भक्त सेना और मोदी से सबूत मांगने लगते उन्होंने कहां आज का भारत पहले से भारत कई गुना सशख्त और वैज्ञानिक उन्नति के होनहारो से भरा पड़ा है। आज का भारत पलायनवाद वाला भारत नहीं है। अपितु दुश्मन के घर में घुस कर शत्रु के दांत गिनने वाला भारत है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय  के शह प्रबंधक  संत प्रसाद त्रिपाठी , प्रधानाचार्य सुजीत कुमार,रामसागर यादव,भट्ट संतोष दूबे सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए भारत सक्षम की सरहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form