भानपुर पीएचसी के समीप चल रहा कथित फर्जी पैथालॉजी सेंटर, करणी सेना

 करणी सेना ने सौंपा ज्ञापनः डायग्नोस्टिक पैथालोजी सेण्टर के जांच की मांग

बस्ती ।

 शनिवार को करणी सेना के प्रदेश सचिव एवं बस्ती मण्डल प्रभारी समर प्रताप सिंह के साथ पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर के गेट के बाहर चलाये जा रहे सांई डायग्नोस्टिक सेण्टर और पैथालोजी सेण्टर की जांच कराकर समुचित कार्यवाही की जाय।
ज्ञापन देने के बाद समर प्रताप सिंह ने बताया कि सांई डायग्नोस्टिक सेण्टर और पैथालोजी सेण्टर की भूमिका संदिग्ध है। यहां कोई डाक्टर नहीं दिखायी पड़ता और गैर प्रशिक्षित लोग रिपोर्ट देकर मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होने यह भी आशंका व्यक्त किया कि प्रतिबंध के बावजूद यहां भू्रण परीक्षण भी कर दिया जाता है।
 संचालक के दबाव प्रभाव के कारण लोग चुप रहते हैं। मांग किया कि सांई डायग्नोस्टिक सेण्टर  और पैथालोजी में चिकित्सक, तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की योग्यता और पंजीकरण आदि की सघन जांच मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कराया जाय जिससे सच सामने आ सके।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सोनू सिंह और करणीसेना के पदाधिकारी शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form