मंत्री जी पैर तो बचा लिया अब विभाग की शाख तो बचाइए?,मंत्री के दौरे से बाढ़ खंड में बढ़े भ्रष्टाचार हुआ उजागर.

 बस्ती


बस्ती

योगी मंत्रिमंडल के सबसे तेज मंत्रियों में से एक स्वतंत्र देव सिंह आज कटारिया लालपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे. आसन्न बाढ़ का जायजा लेने आए मंत्री ने वहां की स्थिति को देखकर के अधिकारियों को हड़काना शुरू किया .मौके पर साइट का निरिक्षण करते उनका पैर स्पर में फस गया. अधिशाषी अभियंता को उन्होंने गियर में लेते हुए कहा कि तुम भी मारोगे और सबको भी मार डालोगे . कोई बचा नहीं पाएगा. इतना कह करके मंत्री वहां से निकल गए .

अधिकारियों के फटने का वीडियो वायरल हो गया. जल शक्ति मंत्री कल स्वतंत्र देव सिंह बस्ती पहुंचे पहुंचने के बाद उनकी मीटिंग की इसके बाद शाम को बंधे का निरीक्षण करने के लांचिंग स्थान पर निरीक्षण किया इस दौरान बारिश शुरू हो गई. मंत्री हाथ में छाता लेकर इस पर पर बिछाए गए बोर्डर का जायजा लेने पहुंचे वादरो को देखने के बाद मंत्री कापैर उसे बॉर्डर के बीच में फंस गया और खून आ गया. मंत्री नदी में गिरते गिरते बचचे मंत्री का लांचिंग स्पर में पत्थरों में फंस गया उनके दाएं पैर से खून निकलने लगा यह देखकर उनके अधिकारियों के हाथों फूल गए .किसी तरह से अधिकारियों ने मंत्री को सहारा देकर निकाला इसके बाद अफसर को घूरने लगेअपने सामने ही फीता लेकर स्पर उनकी लंबाई चौड़ाई और नापने लगे .

इसके मानक के खिलाफ अधिकारियों पर भड़क गए अधिशाषी कौन है तभी वहां दौड़ते हुए अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार पहुंचे .मंत्री ने कहा कि तुमको कोई बचा नहीं पाएगा .तुमने जो काम किया है मरोगे , नोट कर लो बच नहीं पाओगे. गरीबों के लिए काम करना है तुम्हारा धर्म है. कहते हुए मंत्री गाड़ी पर बैठे और निकल गए.

इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ विधानसभा के विधायक अजय सिंह और एसडीओ हरिश्चंद्र ,यासीन अंसारी और धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे. यह मामला तबआया है जब सरजू में तुरंत बाढ़ के आसन्न खतरा है .

ऐसी स्थिति में मंत्री के दौरे का मंतव्य सबको समझ आया लेकिन दुर्भाग्य इस बात का मंत्री , मुख्यमंत्री को समझ में है बाढ़ आएगी तो कुआं खोदा जाएगा .प्यास लगने पर कुआं खोदने का कोई मतलब नहीं है .यह आम आदमी को पता है कि क्या हो रहा है कैसे हो रहा है और क्या कुछ भी होने वाला है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form