बस्ती, बहुत दिनों तक तुम्हारी याद आयेगी आकाश
आकाश शुक्ला !जैसा नाम वैसा चरित्र,स्मोहक क्षमता का धनी,सामाजिक, राजनीतिक भूमिका का अग्रणी युवा शिखर ,पूर्व छात्र नेता आकाश शुक्ल आज काल से पराजित को आकाश की अनंत यात्रा पर प्रस्थान कर गए.प्रज्ञा प्रकाशन परिवार अब केवल स्मृति शेष आकाश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति हेतु परमेश्वर से प्रार्थना कर परिजनो को वज्रपात से निपात की कामना करता है.
परमेश्वर उनके परिजनों को साहस और असीम संबल प्रदान करें.श्रद्धांजली देने वालो ने अशोक कुमार पाण्डेय, आचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ल शिक्षक नेता श्री शैल कुमार शुक्ल शिक्षक नेता,विश्वनाथ पांडे,रमेश चक्रवर्ती,आशुतोष पांडेय,राजेश पाठक,राकेश तिवारी पत्रकार,अवनीश तिवारी आदि प्रमुख रहे.
ज्ञातव्य है श्री आकाश शुक्ल का आज निधन लम्बी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में असामयिक निधन होगया है.ॐ शांति:!!!