कप्तान ने सात को बैठाया (थानाध्यक्ष)सात को गैर जनपद के लिए हटाया !

 बस्ती


जनपद की जनपद के कानून व्यवस्था को स्वस्थ  करने के लिए पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने जनपद के स्थान में अधिकांश थानाध्यक्ष को हटाकर उनकी जगह पर नई नियुक्ति  कीस्वीकृति कृति इस प्रदान की है .

अनेक लोगों का गैर जनपद स्थानांतरण भी हो गया है .इस क्रम में उपेंद्र कुमार मिश्रा निरीक्षक को गौर का प्रभारी बनाया गया है ,इसी तरह तहसीलदार सिंह परशुरामपुर ,विनोद कुमार मिश्रा सोनहा ,डॉक्टर शालिनी सिंह दुवोलिया, निधि यादव महिला थाना ,कमलेश गोंड मुंडेरवा, राम फल चौरसिया वॉल्टरगंग, भाग्यवंती पांडे गैर जनपद, रामेश्वर यादव गैर जनपद, शैलेश सिंह, रामकृष्ण मिश्रा ,इंद्र भूषण ,अनिता यादव को जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form