जहरीले आलू के आगोश में पूरा जनपद

बस्ती


 मुनाफाखोर व्यापारी अपने थोड़े से लाभ के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक की सब्जियों में भी केमिकल का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। इस समय बाजार में नए आलू के नाम पर बेची जा रहे आलू की खेप को तेजाब और अमोनिया से धोया जा रहा है। यह पुराना आलू ही है, लेकिन तेजाब और अमोनिया के साथ मिट्टी और बालू डालकर उसे नए आलू का रूप देकर व्यापारी बेच रहे हैं। डॉक्टर और कृषि वैज्ञानिकों की माने तो ऐसे आलू का सेवन सेहत के साथ जान के लिए खतरा हो सकता है

बस्ती का खाद्य विभाग कुंभकर्णी नीद से उठ नहीं परहा है.लोग बाग नया आलू समझ खरीद रहे पर कर रहे अपने और अपनो के स्वास्थ्य के साथ पक्का खिलवाड़ कर रहे,प्रशासन को जान लेवा आलू की बिक्री पर तुरंत रोक लगा जिम्मेदारों पर कार्यवाई करनी चाहिए.बस्ती पुरानी नई मंडी व कम्पनीबाग, पक्के सहित पूरा जिला जहेरले आलू के आगोश में है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form