जौनपुर।
जफराबाद क्षेत्र के वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड पर गेट संख्या तीन डी सुल्तानपुर क्रासिंग के गेटबक बूम को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। गेटमैन ट्रेन आने की सूचना पर बूम गिराकर बन्द कर रहा था। बूम थोड़ा नीचे आया था कि एक तेज रफ्तार वाहन बूम को टक्कर मारते हुए निकल गया।
गेटमैन ने तत्काल सीकड़ लगाकर गेट को बन्द कर दिया। उसके बाद स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दिया। उसके बाद आरपीएफ प्रभारी स्टेशन जफराबाद प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
addComments
Post a Comment