दिल्ली जारहे बिहारी युवक की ट्रेन से गिर कर मृत्यु

बस्ती


 नई दिल्ली जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे युवक की कल सुबह करीब 4:30 बजे ट्रेन से गिरकर बस्ती में मौत हो गई बुधवार की सुबह 4:30 बजे उसका शुभ मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के आउटर पर स्थित जगदीशपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे में गिर पड़ा  मिला 

पुलिस ने पहचान का बहुत प्रयास किया परंतु कुछ न मिलने पर उसकी जेब में रख मोबाइल से उसकी पहचान बिहार निवासी के रूप में हो गई उसके बाद कुछ देर बाद उसी ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं युवक के बहन बहनोई गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतर कर मुंडेरवा थाने पहुंचे इसके बाद उन्होंने बताया कि 22 वर्षी सुनील कुमार को तो सीटू दास निवासी बभनान ओला बेगूसराय बिहार है बाद में उसके माता-पिता भी पहुंच गए सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image