बस्ती
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, क्ल्क्रेट बार के वरिष्ठ अधिवक्ता ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रेम शंकर द्विवेदी एडवोकेट का कल सांयकाल हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. एक अच्छा और मिलनसार व्यक्तित्व जो कांग्रेस में रहने के बावजूद सभी सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से प्रेम रखने वाले सहज प्रेम शंकर द्विवेदी जी कुद्र्हा ब्लॉक के छरदही गांव के निवासी थे .
उन्होंने विद्यार्थी जीवन से ही कांग्रेस में रहकर के एक पार्टी एक व्यक्तित्व के सिद्धांत पर काम किया. तमाम शैक्षिक संस्थानों से जुड़े रहे .उनका निधन कांग्रेस पार्टी और बस्ती जनपद की अपूरणीय क्षति है .सादगी सज्जनता और सजगता के प्रति मूर्ति श्री प्रेम शंकर द्विवेदी जी कल अपना परिवार और समाज छोड़कर अनंत की अंतहीन यात्रा पर चले गए .
कौटिल्य का भारत समाचार पत्र श्री द्विवेदी जी के श्री चरणों में नमन करता है और परमपिता परमेश्वर से निवेदन करता है कि श्री दिवेदि की आत्मा को क्या शांति दे. इस अवसर पर प्रज्ञा प्रकाशन पर एक सामान्य शोक सभा में कृत कार्य शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक कुमार पांडे ,वरिष्ठ पत्रकार श्री श्री सोहन सिंह , श्री विश्वनाथ पांडे सहित अनेक लोगों ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को सरहाऔर परमात्मा से इस आपूर्णिय क्षति के लिए उनके परिवार को सार्थक संबल देने के लिए निवेदन किया.
addComments
Post a Comment