लेन देन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या


जौनपुर। 
जिले  के थाना नेवढ़ियां क्षेत्र स्थित तरती नवापुर  गांव में बुधवार को गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। रूपये के लेन देन को लेकर की गयी इस हत्या से क्षेत्र में दहषत फैल गयी। मृतक   इलाहाबाद विष्वविद्यालय का छात्र नेता बताया गया है।  घटना की खबर मिलते ही थाने की पुलिस एवं उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाषों की तलाश शुरू कर दिया गया है। बताते है कि  बुधवार की सुबह  गोसाईपुर गांव में ग्राम वासी जगत सिंह और 48 वर्षीय सतीश यादव के बीच हुए विवाद को लेकर जगत सिंह ने अपने मकान के पास सड़क पर सतीश चन्द यादव  पर गोलियों चलाना  शुरू कर दिया।
 जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।   घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीण पुलिस को सूचित करते हुए घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर भागे रास्ते में सतीश की मौत हो गयी।   इस घटना से परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पर पूरा इलाका दहशत के साये में आ गया है। घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी नेवढ़ियां घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।   सीओ मड़ियाहूं सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी गण भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया है कि इस घटना के बाबत सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।  पुलिस ने हत्यारे जगत सिंह को हिरासत में ले लिया है और पूछ-ताछ कर रही है इस हत्याकांड के पीछे प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन की बात प्रकाश में आयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form