फिर आऊट होगे क्लास से कथित शिक्षक

 बस्ती/संत कबीर नगर 

प्राथमिक विद्यालयों में पूरे प्रदेश में कहीं ना कहीं संदिग्ध अध्यापक मिलते जा रहे हैं .जनपद बस्ती और संत कबीर नगर के संदिग्ध शिक्षकों के अभिलेख एसटीएफ ने कोई दिनों पूर्व मांगा था .संत कबीर नगर के 12 शिक्षकों की लिस्ट भेजी गई थी जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है एक बार फिर फर्जी शिक्षकों को  के नाम को गोपनीय रखा गया है .

ऐसे में विभाग में हड़कंप मचा हुआ है कूट रचित दस्तावेज से शिक्षक बनने वाले संत कबीर नगर और बस्ती मिलकर के कुल 15 शिक्षकों के मामले संदिग्ध हैं .बस्ती के तीन व संत कबीर नगर के 12 शिक्षक शामिल हैं .महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर तीन महिला शिक्षकों और नौ पुरुषों के अभिलेख 18 अगस्त को ही स्पेशल ट्रांसपोर्ट को सौंप दिए गए थे एसटीएफ के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के नेतृत्व में जांच कर रही है 

जांच पूरी होने पर कार्यवाही तय मानी जा रही है. इनमें से पूर्व भी जनपद के 14 फर्जी शिक्षकों को पकड़े जाने का मामला आया है इस बार जिन शिक्षकों का अभिलेख मांगा गया है इस पर किस ब्लॉक के शिक्षक है यह सूचना को गोपनीय है .निर्देश के अनुपालन में संबंधित 12 शिक्षकों का आदेश शैक्षिक अभिलेख एसटीएफ को भेजा गया शिकायत प्रक्रिया गोपनीय रखी गई है.तीन कथित अध्यापक बस्ती जनपद के बताए जा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form