संभावनाओं का शहर अवसाद (आत्महत्यो)को देरहा दस्तक

 लखनऊ,

जिस तरह से जिस तरह से मां-बाप की संभावनाओं और सपनों को साकार करने के लिए राजस्थानके कोटा शहर कोटा कोशैक्षिक केंद्र  सबके सपनों को बना और बिगाड़ रहा है ,यह चर्चा का विषय है. यह संभावनाओं शहर को मौत का शहर भी है . परंतु आने वाले दिनों में जिस तरह की भयावह स्थिति यहां की पैदा हो रही है, इसके लिए माता-पिता और सरकार को भी ध्यान देना चाहिए इस साल 17 आत्महत्याओ को गले लगा चुका कोटा शहर अपने आप में व्यथा कथा का ज्वलंत साक्षी है.

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक छात्र मनजोत छाबड़ा उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था। उसके पिता का हरजोत सिंह छाबड़ा है, जो मिलक के रहने वाले हैं। 18 वर्षीय मनजोत छाबड़ा नीट की तैयारी कर रहा था। कोटा के एक हॉस्टल में रह रहा था। उन्होंने बताया कि मनजोत छाबड़ा 4 महीने पहले ही कोटा आए थे और हॉस्टल के कमरे में अकेले रहते थे। वह रात करीब 8 बजे वहां से वापस आया था। बुधवार को कोचिंग क्लास अटेंड करने के बाद तब से वहीं था। एक निराशाजनक कहानी कह रहा है.

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image