बहन के प्रेमा चरण से छुब्ध भाई ने बहन को 1 मिनट में 25 बार चाकू से वार किया,दोनों अस्पताल में भर्ती,पिता ने बेटे केंखिलाफ दी तहरीर

 महराजगज

महराजगंज जिले में दिनदहाड़े भाई ने अपनी बहन को चाकू से घोप कर घायल कर दिया  ।

बताते हैं कि 1 मिनट में भाई ने बहन को 25 चाकू से गोद दिया।  लड़की की चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े और भाई को खून रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, फिर पुलिस लड़की को सदर अस्पताल ले गई जहां से डाक्टरों ने उसे गंभीर हालत में गोरखपुर बीआरडी रेफर कर दिया । महाराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरिया गांव के पास का वारदात है ।

आरोपी लड़के का नाम सूरज है और घायल लड़की का नाम रंजना है निवासी हरनाथापुरा धुँधली का है। बताया जाता है कि लड़की का गांव के एक लड़के से अफेयर चल रहा था जिसका सूरज ने विरोध किया लेकिन उसकी बहन प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी ,इससे नाराज चल रहा था और घर से 20 किलोमीटर दूर ले जाकर सोमवार को दोपहर में बहन को महाराजगंज ले गया गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर की तरफ जाते समय गोंदिया बाबू के पास सड़क पर बाइक रोकी इसके बाद उसने कमर से चाकू निकाला और बहन का हाथ पकड़ कर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया ।पुलिस ने बताया कि रंजना  सड़क पर गिरकर चीखने लगी सूरज रुका नहीं और 1 मिनट में 25 बार चाकू से वार करके उसके गले के पास वार कर दिया।

 राहगीरों ने चीख-पुकार सुनकर  और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचनाहह दिया। पकड़कर प्राथमिक उपचार के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज को लड़की को भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज को लोगों ने पीट दिया जिससे वह घायल हो गया। सूरज पब्लिक के सामने अपनी बहन के खून से सना हाथ ले चिल्लाता रहा मौके पर पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है की लोगों के बार बार बचाने के बावजूद भी पागल की तरह वह अपनी बहन के ऊपर वार करता रहा।

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image