*विपक्षी दलों की गारण्टी भ्रष्टाचार और घोटाले की है,मोदी की गारण्टी इन पर कार्यवाही की



 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बर्चुअली सम्बोधित किया*

*हर मण्डल पर हुये प्रसारण को भाजपाइयों ने सुना*

बस्ती,27 जुलाई उत्तरप्रदेश




भाजपा की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत आज भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओ को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअली सम्बोधन को सभी मण्डलों के मुख्यालयों और बूथों पर रेडियो,टेलीविजन,नमो ऐप के माध्यम से सुना गया।इसी के तहत बस्ती महादेवा विधानसभा के अंतर्गत बहादुरपुर मण्डल द्वारा बहादुरपुर ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री/क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता रूप में उपस्थित रहे।

 भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के नेतृत्व में टेलीविजन के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के लाखों बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा उन पार्टियों में से नहीं है जो वातानुकूलित कमरों में बैठ कर अपना दल चलाते हैं और भाजपा के हर बूथ की पहचान सिर्फ सेवा से होनी चाहिए।आयोजन में देश भर से चुने गए चुनिंदा बूथ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने सवाल किए।इन सवालों का उत्तर देते हुए नरेंद्र मोदी ने बहुत से छोटे-छोटे सेवा कार्यों का उदाहरण दिया और बूथ कार्यकर्ताओं से उन कार्यों को करते हुए अपने बूथ को मजबूत करने का मार्गदर्शन दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में जब देश की आजादी को 100 साल हो जाएंगे, तब भारत विकसित होगा, जब गांव विकसित होंगे। इसी क्रम में उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से आंगनवाड़ियों के बच्चों का कुपोषण दूर करने और स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की दर कम करने के प्रयासों का भी जिक्र किया।प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के बनाये जा रहे गठबंधन के सवाल पर कहा कि पटना में विपक्ष के हुये फ़ोटो ऑप कार्यक्रम में शामिल दलों पर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालों का आरोप,इनके घोटालों की सूची बहुत लम्बी है।इन विपक्षी दलों की गारण्टी भ्रष्टाचार और घोटाले की है तो मोदी की गारण्टी इनके घोटालों और भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form