योग का सम्बन्ध स्वस्थ मन,स्वस्थ पर्यावरण से है... सन्तोष शुक्ल


योग दिवस पर विद्यालय में हुआ पौधरोपण

बस्ती।उत्तरप्रदेश


 हर्रैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर योग के साथ-साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई हर्रैया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। योग कार्यक्रम के अन्तर्गत योग प्रशिक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों, ग्रामवासियों और बच्चों को भुजंगासन, कपालभाति, मंडूकासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भस्त्रिका सहित तमाम प्राणायाम व योग कराया गया। योग के उपरान्त विद्यालय परिवार और ग्राम प्रधान प्रभात सिंह के द्वारा विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए।

 सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि वृक्ष का सम्बन्ध स्वस्थ जीवन से जुड़ा है। वृक्षों के बिना निरोगी जीवन की कल्पना असंभव है। ये हमारे जीवन का आधार एवं प्रकृति का श्रृंगार हैं इसलिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करके प्रकृति के वातावरण को हरा भरा बनाएं। ग्राम प्रधान प्रभात सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना मानवों का कर्तव्य है। वृक्ष मनुष्य के साथ-साथ हर जीव-जंतु पशु-पक्षियों को जीवन देता है। उन्होंने आमजनों को वृक्षों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने पर बल दिया। उपस्थित सभी को मिष्ठान, फल व बिस्किट वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

   इस अवसर पर गोविंद प्रताप सिंह, करुणेश कुमार विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, रौनक सिंह, निखिल, आकाश सिंह, शुभम सिंह, सुनील चौधरी, रवि चन्द, अनूप कुमार, अनिल कुमार, तिलक राम , माया, देवी चन्दा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form