लोकसभा चुनाव यदि प्रियंका रायबरेली और अमेठी से लड़ती हे तो जीत पर संशय.. सी वोटर्स

 लख़नऊ,उत्तरप्रदेश:


 लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. कांग्रेस (Congress) भी 2014 और 2019 में मिली हार के सीख कुछ नए रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) में रायबरेली (Raebareli) और अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) को लेकर सभी की नजरें कांग्रेस के फैसले पर टिकी हैं. ये दोनों सीटें कांग्रेस की गढ़ रही हैं. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रायबरेली से फिलहाल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सांसद हैं.


ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमेठी से कांग्रेस इस बार प्रत्याशी उतारेगी. इसके अलावा रायबरेली से क्या सोनिया गांधी एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगी या फिर उनकी जगह बेटी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में होंगी. अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से उम्मीदवार बनती हैं तो क्या वह जीत पाएंगी. इसे लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.

सी-वोटर ने सर्वे में लोगों से सवाल किया, 'रायबरेली से प्रियंका चुनाव लड़ती हैं तो क्या जीत पाएंगी?' इसके जवाब चौंकाने वाले मिले हैं. सर्वे में 49 फीसदी लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं तो जीत जाएंगी. वहीं 42 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. इसके अलावा 9 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.


सवाल- रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती हैं तो क्या जीत पाएंगी?


हां- 49 फीसदी
नहीं- 42 फीसदी
पता नहीं- 9 फीसदी


इस बीच आपको बताते चलें कि सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर सामने आई है कि सोनिया गांधी के साथ हुई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रियंका गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि उनको हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा. हालांकि, अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.

साभार.. सोशल मीडिया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form