Basti,up
आ रही है कोरोना महामारी की चौथी लहर लगभग 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 8000 से ऊपर मामले आए हैं इस बीच भूमि ग्राम का एक और नया सब खैरियत मिला है यह वैरीअंट ज्यादा खतरनाक है कुरौना जाते-जाते फिर लौटने लगा है कई महीनों से कोरोना के मामलों में कमी आ रही थी लेकिन बीते कुछ शब्दों में संक्रमण अपेक्षाकृत पड़ गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 7830 नए मामले आए हैं 233 दिन बाद ऐसा हुआ है जब इससे ज्यादा के साए हैं पहले पिछले 1 साल में 1 सितंबर तो करो ना के 7946 मामले के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार और बुधवार को देश भर में 16 लोगों की मौत हुई वही संक्रमण की दर 4% के आसपास रही.
बस्ती मेडिकल कालेज में भी कोरोना जाच नियमित होरही है. विश्वास किया जासकता हे कि कोरोना अपने नए तेवर के साथ आसकता है. सतर्क रहने की अव्वश्यक्ता है
addComments
Post a Comment