दबंगई से पत्थर नसब हटाने वाले भूमाफिया पर चला बाबा का हंटर............
कमिश्नर के आदेश पर लगे पत्थर नसब दबंगई से तोड़ने वाले भूमाफिया पर दर्ज हुआ मुकदमा..........
सपा नेता राकेश यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध पहले भी गंभीर धाराओं में दर्ज हो चुका हैं मुकदमा............
गोरखपुर:
-सहजनवा पुलिस ने सपा नेता राकेश यादव उनके सहयोगियों पर कमिश्नर के आदेश पर हुए पत्थर नसब को दबंगई से तोड़कर जमीन कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज किया हैं। तो वहीं सपा नेता राकेश यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध पहले से भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका हैं।
सहजनवां के देवापार डुगडूईयां निवासी रवीश कुमार पुलिस को दिये गये तहरीर में लिखा हैं कि आराजी नंबर 70 रकबा 0.526हे0 के संबंध में माननीय उप जिलाधिकारी सहजनवा के न्यायालय के आदेश दिनांक 25/02/2021 के अनुपालन हेतु दिनांक 5 जुलाई 2021 को प्रार्थी की माता ने (माननीय मुख्यमंत्री) महोदय के जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कमिश्नर महोदय को आदेशित किया गया कि इसे तत्काल पैमाइश कराते हुए पत्थर नसब कराकर कब्जा दिलाया जाए तथा उक्त भू माफिया के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें जिसके बाद उसी दिन कमिश्नर महोदय के आदेश पर अपर आयुक्त महोदय श्री रतीभान वर्मा और एसडीएम सहजनवा श्री सुरेश राय महोदय ने एक राजस्व टीम गठित करके स्थानीय पुलिस बल घघसरा चौकी के सहयोग से उक्त जमीन का पैमाइश कराकर सीमांकन कराते हुए पत्थर गढ़ा दिया जिसका शासन प्रशासन और प्रार्थी द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई लेकिन भूमाफिया व सपा नेता राकेश यादव बनवारी यादव ग्राम लोहासड़ा थाना सहजनवा गोरखपुर जो काफी रसूखदार व्यक्ति है उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर पुनः प्रार्थी की जमीन को कब्जा कराने की नीयत से सीमांकन को क्षतिग्रस्त करते हुए सभी पत्थरों को तोड़कर उठा ले गये तथा प्रार्थी के खेत को जोतने भी नहीं दे रहे है खेत में जाने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच करने में जुट गई है।
addComments
Post a Comment