विधायक ने नमाजियों पर पुष्पवर्षा की जिलाधिकारी से मॉगी अनुमति!

कौटिल्य वार्ता
By -
0

लख़नऊ,उत्तरप्रदेश


 प्रशासन के सामने अजब गजब मामले सामने ला करके जनप्रतिधि विवाद के कटघरे में खड़ा करने की भरपूर कोशिश करते हैं। इसी तरह का एक मामला बिजनौर जनपद के सपा विधायक स्वामी ओम वेश ने नमाजियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के लिए फोटो साभार

 जिलाधिकारी बिजनौर से अनुमति मांगी है ।

उन्होंने कहां है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से विधायक हैं चांद पुर विधान सभाके लोग उनको  वोट करते हैं ।उनका कहना है कि ईद  के दिन नमाजियों के ऊपर हम पुष्प वर्षा करना चाहते हैं ।इसके लिए बाकायदा उत्तर प्रदेश विधानसभा से जारी विधायक के पेड पर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर के कहां है कि ईदगाह के बाहर हेलीकॉप्टर में वह फूल भरकर के नमाजियों के ऊपर उड़ेंगे और आधे घंटे तक फूल बरसा करने के बाद हेलीकॉप्टर पुन: अपने स्थान पर वापस चलाएगा ।

इस मामले में किसी को परेशानी भी नहीं होगी और प्रशासन को भी कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी बिजनौर ने अधिकारियों से अनुमति व अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है कि इस तरह से अनुमति देने से क्या प्रभाव पड़ेगा ।

 ज्ञातव्य है कि अभी रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम समुदाय की ओर से संपूर्ण देश में विशेष रूप से संक्रमण कर असंख्यो को हताहत और परेशान करने की पूरी कोशिश की गई । आने वाले दिनों में अगर नमाजियों के लिए भी छूट मिलती है संपूर्ण भारतवर्ष में यह संक्रामक बीमारी फैली और सामाजिक समरसता, सांप्रदायिक सौहार्द हर हालत में बिगड़ेगा और सत्तादिशो व् सरकारों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)