बेटे की प्रताड़ना से मां ट्रेन के आगे कूदी , मौत

 बेटे की प्रताड़ना से मां ट्रेन के आगे कूदी , मौत

 जौनपुर।
 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार को पूर्वान्ह   महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार परिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। रविवार को सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही मालगाड़ी सामने भकुरा गांव की रहने वाली 45 वर्षीया  जरीना पत्नी मुमताज  ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला पहले कोटवार बाजार रेलवे क्रॉसिंग के समीप कटने जा रही थी। लेकिन गांव के लोगों ने वहां से उसे जबरदस्ती पकड़कर हटा दिया।
 इसके बाद महिला रेलवे क्रॉसिंग से 200 मीटर पहले महगावा स्टेशन के समीप ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। परिवार के अन्य लोगो के मुताबिक बेटे सिकंदर की प्रताड़ना की वजह से महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे। बहु बेटे से आए दिन मां जरीना की मारपीट होती थी जिससे तंग आकर उसने कदम उठा लिया। जरीना के पति मुमताज दो माह पहले ही सऊदी कमाने के लिए गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जा रही है।
Comments