सुबाष बाबू की जयंती चित्रांश बस्ती ने मनाई

 



बस्ती, 23 जनवरी।

 चित्रांश क्लब की पुरूष व महिला विंग की ओर से फव्वारा तिराहा स्थित नेताजी सुबाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। नेताजी की जयंती के अवसर पर क्लब के पदाधिकारी प्रतिमा के निकट उपस्थित हुये और नेताजी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये। देश को आजाद कराने के लिये उनके द्वारा किये गये योगदान पर चर्चा हुई।

डा. के.के. प्र्रजापति ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में नेताजी की चलती तो बहुत पहले अंग्रेज भारत छोड़कर भाग गये होते और देश वर्षों पूर्व आजाद हो चुका होता। उन्होने अधिकारों के लिये लड़ना सिखाया। महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने कहा नेतातजी अदम्य साहसी थे। उन्होने छेटी सी आजाद हिंद फौज बनाई जिससे अंग्रेज थर थर कांपते थे। संगठन में कितने लोग हैं ये मायने नही रखता, मायने ये रखता है कितने लोग समर्पित हैं।

इस अवसर पर संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, रेखा चित्रगुप्त, संजू श्रीवास्तव, जी रहमान, आदर्श श्रीवास्तव, संध्या दिक्षित, अपराजिता सिन्हा, रीता पाण्डेय, अपूर्व शुक्ल, अजय गोपाल श्रीवास्तव, जेल रोड स्थित एसवीएम हाईस्कूल के बच्चे, पूनम चौधरी, परशुराम चौधरी, रणधीर यादव, गौरव, अजीत, शैलेष पासवान, रविशंकर गुप्ता, मंजीब अंसारी, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, सूरज प्रजापति, लवकुश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form