बस्ती, सम्वाददाता
अजीबोगरीब तरह-तरह की घटनाओं को लोग करते रहते हैं अभी
सोनहा थाने के शिवाघाट पुल के पास पुलिस के वाहन जांच के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई, जब मोटरसाइकिल की डिग्गी से कोबरा नाग निकला। फन फैलाए कोबरा नाग को देखकर पुलिस कर्मी भागने लगे। नाग डिग्गी से निकल कर सड़क के बीचोबीच फन फैलाकर खड़ा हो गया। जिसे देख आने-जाने वाले ठहर गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा होगई lकुआनों नदी के शिवघाट पुल पर सोनहा पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल को रुकवाया। मोटरसाइकिल रुकते ही एक पुलिसकर्मी लपक कर पहुंचा और जांच करने के लिए डिग्गी खोल दी। डिग्गी खोलने पर एक बोरा मिला। बोरा खुलते ही कोबरा डिग्गी से निकलकर बीच सड़क पर फन फैलाकर खड़ा हो गया।पहले तो लोग भागने लगे, फिर लोग खड़े होकर तमाशा देखने लगे। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि वह सपेरा है। बगल गांव से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ने जा रहा था। बाद में पुलिस ने सपेरे को कोबरा को जंगल ले जाकर छोड़ने के लिए जाने दिया।
addComments
Post a Comment