यूपी सहकारी बैंक लकनउ में 150 करोड़ का साइबर फ्राड,अधिकारियो और साइबर कम्पनी की भूमिका संदिग्ध

लख़नऊ

कोऑपरेटिव बैंक फर्जीवाड़े में दो जीएम समेत 10 निलंबित, 146 करोड़ दूसरे खातों में भेजने की साजिश का मामला

उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्यालय के खाते से 146 करोड़ रुपये हैक करने के मामले में मंगलवार को बैंक प्रबंधन ने दो महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक सहित 10 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


 लखनउके उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक में जिलाधिकारी लखनऊ के आवास के करीब ही जालसाजोऔर आईटी के फड़ों ने लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए का फ्राड किया है धटना की जानकारी होते ही सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए उन्होंने आनन-फानन में उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएं .

बैंक के अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ को भी दिया. बैंक ने एफ आई आर दर्ज कराकर साइबर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है .पूरे मामले की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट टीम को लगाया गया  हे.बताते हें की कई खातो से रुपया ट्रांसफर किया गया है .जब बैंक अधिकारी खातों की जांच कर रहे थे इसी बीच में इसका पता चला .

जानकारी होने पर हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया उसके आधार पर साइबर टीम बैंक में बीते कई दिनों से चल रही है फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल और अहम जानकारी जुटाई जा रही है बताते हैं कि सहकारी बैंक के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है और जांच अधिकारियों को भी कुछ अहम सुराग मिले है.कुछ अधिकारियो की भी भूमिका संदिग्ध है.

लख़नऊ में 150 करोड़ का अपराधिक मामला निसंदेह बैंक की साइबर सुरक्षा कम्पनी और अधिकारियो की बड़ी चूक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form