पत्रकारों के हित संरक्षण की पहल

 



संतकबीरनगर। 

रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय पत्रकार महासभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पत्रकार हित पर चर्चा करते हुए संगठित होने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार धुरिया ने कहा कि हम जब तक संगठित नहीं होंगे तब तक हम अपनी हित की लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे। श्री धुरिया ने कहा कि हम बिना भेदभाव के एक साथ संगठित होकर पत्रकार हित की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हेमंत यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर संगठन की अति आवश्यकता है। बिना भेदभाव के संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। पत्रकार अमित मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान की स्थितियां पत्रकार के लिए घातक साबित हो रहा है जिसे दूर करने के लिए संगठित होना पड़ेगा। पत्रकार आलोक बरनवाल ने कहा कि जिले में तमाम पत्रकार संगठन काम कर रहे हैं हमें किसी से कोई बैर नहीं है हम सभी पत्रकार एक दूसरे का सहयोग करें और अपने हित की लड़ाई को लड़कर अपने हक की मांगो को रखें।
बैठक में सर्वसम्मत से कार्यवाहक कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें मिथिलेश कुमार धुरिया जिलाध्यक्ष, पी.के.सिंह को महामंत्री चुना गया साथी ही खलीलाबाद तहसील अध्यक्ष सदरे आलम, महामंत्री हरिओम चौधरी, मेहदावल तहसील अध्यक्ष आलोक बरनवाल धनघटा से अमित प्रताप मिश्रा अध्यक्ष व बी.डी.पाठक महामंत्री चुने गए।
बैठक में चुने गए सभी पदाधिकारियों को उपस्थित सभी ने बधाई दिया और सभी ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी संगठित होकर पत्रकार हित के लिए सदा आवाज उठाते रहेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
बैठक में हेमन्त सिंह यादव, मोहन राजभर, रवि प्रजापति, अकील अहमद, अमित प्रताप मिश्रा, अभिमन्यु उपाध्याय, डॉ.रामकिशुन आर्या, अकबर अली, शिवराम चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राममूरत दुबे, अतहरुल बारी, जावेद अहमद, ब्रह्मदेव पाठक, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, अरुनदेव सिंह, हरीश कुमार सिंह, बिरेंदर मणि, दुर्गेश मणि, सुनील कुमार गौड़, राजकपूर गौतम, नवनीत श्रीवास्तव, हरिओम चौधरी, विनोद भारद्वाज, राहुल त्रिपाठी, रामबेलास प्रजापति, चन्द्रशेखर यादव, विकास कुमार अग्रहरि, संजय सिंह यादव, कृष्णचन्द्र चौधरी, आलोक बर्नवाल, कलीम अंसारी, आशीष शर्मा, सदरे आलम खान, राजेश्वर, सत्यम राना, रमावन्त साहनी, अनिल कुमार मौर्य, साहिल खान समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form